बीती १२ जून को स्वयं-सेवी संगठन सोशल एण्ड ज्युडीशियल एक्शन ग्रुप (सजग) के अध्यक्ष डॉ० ज्योति प्रकाश ने जबलपुर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए ऋण वसूली प्राधिकरण (DRT) की जबलपुर स्थित पीठ की पीठासीन अधिकारी पर न्याय की आत्मा पर ही कुठाराघात करने का अत्यन्त गम्भीर आरोप लगाया।
June 2013 archive
Jun 18 2013
आईसीआईसीआई का मकड़-जाल : २
बीती १२ जून को जबलपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में स्वयं-सेवी संगठन सोशल एण्ड ज्युडीशियल एक्शन ग्रुप (सजग) के अध्यक्ष डॉ० ज्योति प्रकाश ने SARFAESIA के प्रावधानों पर गम्भीर सवाल उठाये और कहा कि उसमें ऐसे किसी न्यायिक नियन्त्रण का प्रावधान नहीं है जो वसूली की किसी अनैतिक अथवा सरासर असत्य प्रक्रिया को, उसके आरम्भ होने के प्रथम बिन्दु पर ही प्रतिबन्धित करता हो।
Jun 16 2013
आईसीआईसीआई का मकड़-जाल : १
आईसीआईसीआई के आर्थिक दुराचारों से जुड़ी ढेरों खबरें बीते दिनों राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सुर्खियों में रही हैं। लोक सरोकारों के प्रति अदम्य लालसा रखने वाले स्वयं-सेवी संगठन सोशल एण्ड ज्युडीशियल एक्शन ग्रुप (सजग) ने अब इन सुर्खियों में एक नया आयाम जोड़ दिया है।