बीते सप्ताह म० प्र० के पन्ना जिले से एक किशोर को थोड़े से अनाज के ऐवज में प्रदेश के ही सतना जिले के किसी किसान के यहाँ गिरवी रखने की खबर सुर्खियों में रही। ख़बर अधिक सुर्ख़ इसलिए रही कि किशोर के परिवार ने तो घटना की पुष्टि की लेकिन पन्ना का पूरा का पूरा प्रशासनिक अमला जहाँ एक ओर इसे झुठलाने में लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर उसने जोड़-तोड़-जुगाड़ कर सम्बन्धित किशोर को उसके घर वापस पहुँचा दिया है। Continue reading